Tahelka news

www.tahelkanews.com

सनातन धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए धार्मिक आयोजनों का बड़ा महत्व,सचिन गुप्ता

News1express

रुड़की।श्री कृष्ण ज्योति मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा साउथ सिविल लाइन स्थित आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों सहित कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भव्य कलश यात्रा के दौरान जहां भक्तों द्वारा जगह-जगह पर पुष्पों द्वारा इसका स्वागत किया गया,वहीं मुख्य अतिथि रहे सचिन गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए धार्मिक कार्यों का बड़ा महत्व है और ऐसे धार्मिक कार्य आयोजित किए जाने चाहिए,जिससे जहां भक्तों को सनातन धर्म के बारे में विस्तार से जानने का अवसर तो मिलता ही है,वहीं कथा के आयोजन से भक्तों को पुण्य की प्राप्ति भी होती है।उन्होंने कहा कि धर्म के ऐसे कार्यों में हम सबको अपना योगदान देना चाहिए,ताकि सनातन धर्म की रक्षा के साथ-साथ इसका प्रचार-प्रसार भी बढ़े।कृष्ण ज्योति मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.सुजीत शर्मा ने सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कथा व्यास पंडित राकेश शास्त्री के श्री मुख से कथा का रसपान भक्तों को प्रतिदिन कराया जाएगा।इस अवसर पर पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,अश्वनी भारद्वाज,आचार्य राम कृष्ण शास्त्री,योगेश भारद्वाज, अनिल कंडवाल,पंडित दिवाकर चमोली,पंडित केशव शर्मा,विनीत गुप्ता सहित अनेक पुरुष महिलाएं एवं बच्चे कलश शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।

%d bloggers like this: