भगवानपुर के बालेकी युसुफपुर खेत में गन्ना छिलने गये 28 वर्षीय किसान की अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी गोली की आवाज सुनते ही आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान एकत्र हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है । घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात व सीओ मंगलोर भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली। विवेक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया । अभी तक हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है वही पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट गयी है ।दरअसल 28 वर्षीय विवेक किसान है जो आज सुबह अपने खेत मे गन्ना छिलने के लिये गया था तभी अज्ञात बदमाश ने उस पर फायरिंग कर दी गोली सर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । गोली चलने की आवाज़ सुनकर पहुँचे ग्रामीणों ने विवेक को ज़मीन पर पड़ा देखा जिसके आस पास कोई नही था बदमाश हत्या कर मौके से फरार हो गया वही विवेक का शव खून से लतपथ पड़ा था ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को और पुलिस को दी जिसके बाद तुरंत ही पुलिस के आला अधिकारीयो ने घटनास्थल पर पहुँचकर परिजनों से जानकारी ली लेकिन अभी तक पुलिस को हत्या के कारणों का पता नही लग पाया है । परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर पंकज गैरोला का कहना है की हत्या करने वाले बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा
More Stories
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस
फिरी का राशन खाने वालो को … राशन उठान बंद,,डीलर हड़ताल पर