रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने निगम क्षेत्र अंतर्गत मतलबपुर वार्ड में बने लाखों की लागत से नाले के निरीक्षण अवसर पर कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र में एक बड़े नाले की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
नाला निर्माण कार्य का सुभारम्भ करते रुड़की मेयर👆
लाखों रुपए की लागत से बने इस नाले से वार्ड वासियों को ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रवासियों को भी इसका फायदा मिलेगा।उन्होंने कहा कि इस नाले के निर्माण से पूर्व जहां के लोगों को जलभराव तथा जमा गंदे पानी के कारण अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,अब नाला निर्माण से यहां के वार्डवासियों को राहत मिली है।पार्षद मनोज कुमार ने कहा कि लगभग डेढ़ सौ मीटर लंबे बने इस नाले निर्माण में पैंतालीस लाख रुपए की लागत आई है और यह कार्य मेयर,निगम अधिकारियों तथा उनके प्रयास से ही संभव हो पाया है तथा उनका आगे भी प्रयास रहेगा कि उनके वार्ड में बेहतर सड़कें,सफाई व्यवस्था एवं नालियों का निर्माण कार्य भी बेहतर तरीके से पूरा किया जाए।इस अवसर पर निगम के जेई गुरुदयाल सिंह,प्रेम लाल शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
More Stories
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस