Tahelka news

www.tahelkanews.com

गाय को जिंदा बचाकर पुलिस ने लिया कब्जे में, गोशाला में किया दाखिल

गाय को जिंदा बचाकर पुलिस ने लिया कब्जे में, गोशाला में किया दाखिल

झबरेदा:झबरेड पुलिस ने निर्माणधीन मकान से गौकशी के लिए कुरूरतापूर्वक बंधी एक गाय को अपने कब्जे में लेकर गौशाला मेंl दाखिल कर दिया। जानकारी देते हुए इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज हाकम सिंह तोमर ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर नगला कुबड़ा एक निर्माणाधीन मकान पर छापेमारी की गई तो उसके अंदर बड़ी कुरूरतापूर्वक गाय बंधी मिली उन्होंने बताया छानबीन करने पर गोकशी में प्रयोग करने वाले छुरी कुल्हाड़ी,रस्सी बरामद की बताया की पुलिस टीम को देखकर गौकशी करने वाले आरोपी अजीम,तंजीम दीवार कूद कर फरार हो गए वही पुलिस ने नगला कुबड़ा में दबिश देकर वारंटी कामरान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया

पुलिस टीम में शामिल :एसआई हाकम सिंह तोमर महाजन सिंह मोहित खंतवाल संदीप रावत मुकेश नौटियाल रणवीर सिंह मनोज शामिल रहे/

%d bloggers like this: