रुड़की।मारवाड कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की,छावनी में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति मौजूद रहे।विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल तथा प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सबको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए।उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाने पर अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल की सराहना की।भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रह सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि अगर मन स्वस्थ होगा तो राष्ट्र भी स्वस्थ होगा।उन्होंने उत्तराखंड सरकार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जो सभी के लिए आयुष्मान योजना चलाई गई है उसके लाभ के बारे में बताया।इस अवसर पर मारवाड़ी कन्या पाठशाला के अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि उनके विद्यालय में पहले भी इस प्रकार के शिविर लगाए जाते रहे हैं।विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है,जिसमें मैक्स के चिकित्सकों द्वारा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जा रही है।कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का बीपी और शुगर की जांच की गई तथा चिकित्सकों की टीम द्वारा आवश्यक परामर्श दिए गए।प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल,उपाध्यक्ष अशोक कुमार खंडेलवाल,सुरेश कुमार अग्रवाल,उपसचिव संजय कुमार अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल ने बताया विद्यालय में एनएसएस का कैंप भी लगाया,जिसमें भाजपा जिला मंत्री सतीश सैनी,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,जिला कार्यालय प्रभारी बीएल अग्रवाल को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय की शिक्षिकाओं में आंचल अग्रवाल,श्रद्धा शर्मा,मुन्नी देवी,कामिनी गुप्ता,पायल गोयल तथा काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।
More Stories
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस
फिरी का राशन खाने वालो को … राशन उठान बंद,,डीलर हड़ताल पर