गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज शाम नगर निगम सभागार में होगा कवि सम्मेलन, मशहूर कवि/शायर भाग लेंगे
रूडकी।आज शाम छः बजे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम सभागार रूडकी में उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के सहयोग से कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश नूर ने बताया कि कवि सम्मेलन में स्थानीय कवि,शायरों के अलावा जयपुर से बनज कुमार बनज,दिल्ली से अहमद अल्वी,कानपुर से अनिता मौर्य,रामपुर से तारीफ नियाजी,आगरा से निभा चौधरी,सहारनपुर से शब्बीर शाद,खुर्जा से किरण प्रभा भाग लेंगी।संचालन अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी द्वारा किया जायेगा।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूडकी अनुभव शाह व एसपी देहात एस के सिंह,विधायक गण,मेयर गौरव गोयल,एमएनए सहित अनेक अधिकारी भी शिरकत करेंगें।
More Stories
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस
फिरी का राशन खाने वालो को … राशन उठान बंद,,डीलर हड़ताल पर