Tahelka news

www.tahelkanews.com

गृहकर में छूट की अवधि एक माह बढ़ाकर मेयर गौरव गोयल ने नगरवासियों के हित में उठाया बड़ा कदम,

Spread the love

रुड़की।नगर निगम द्वारा साढे बारह प्रतिशत की गृहकर के बिलों में मिलने वाली छूट की समय अवधि जनवरी से बढाकर मेयर गौरव गोयल ने इसे एक माह तक और बढ़ाकर कर 28 फरवरी तक कर दिया है।

दिए अपने निर्देश में मेयर गौरव गोयल ने इसे जनसुविधा हित में बताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर बिल प्राप्त न होने के कारण व इसके जमा न करने की दशा में फरवरी माह अंत तक इस जमा अवधी की तिथि को बढ़ा दिया गया,ताकि उपभोक्ताओं को गृहकर बिल जमा करने में कोई दिक्कत ना हो।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि गृहकर बिलों को जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा कई बार इसके समय अवधि बढ़ाए जाने का आग्रह किया गया,जिसका संज्ञान लेते हुए उपभोक्ताओं को समय से गृहकर बिल जमा करने को लेकर यह समयावधि बढ़ाई थी गई है।

About The Author

You may have missed