Tahelka news

www.tahelkanews.com

बीती शाम 5 बजे उपजिलाधिकारी ने पकडा सरकारी राशन से भरा वाहन,, गेट पास भी नहीं दिखाया पाया चालक,, कहां जाना भरी भरकम राशन,,ठेकेदार हुआ ब्लैकलिस्ट

बीती शाम 5:00बजे उप जिला अधिकारी भगवानपुर ने टोल प्लाजा पर राशन से भरी वाहन  को पकड़ कर थाने में खड़ा करवा दिया संबंधित अधिकारी राशन की जांच में लगे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार उप जिला अधिकारी भगवानपुर को काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी भगवानपुर के सरकारी राशन गोदाम से कुछ राशन माफिया सस्ते गल्ले को इधर-उधर ठिकाने लगा रहे हैं शिकायत के अनुसार जिला अधिकारी भगवानपुर ने अपने अधीनस्थ  को भगवानपुर के टोल प्लाजा पर वाहन चेक करने के लिए भेजा तो अधीनस्थों के वाहन रुकवाने पर गाड़ी चालक हक्का बक्का रह गया और मोबाइल से बात करने की कोशिश करने लगा लेकिन मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर वाहन थाने भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक गेट पास भी नहीं दिखा पाया राशन से भरी कट्टो संख्या करीब 70 के आसपास बताई जा रही है  डिप्टी हरिद्वार अन्नु जेकरे v अन्य राशन संबंधित अधिकारी राशन से भरी वाहन  की जांच कर रहे हैं बताया जा रहा है कि भगवानपुर के लदान,ढूलान राशन  ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया है लेकिन सोचनीय बात यह है गाड़ी के गेट पास देने की जिम्मेदारी राशन के गोदाम अधिकारी क्यों नहीं निभा पा रहे हैं।

%d bloggers like this: