Tahelka news

www.tahelkanews.com

 गुरुद्वारे के सेवादार की पेचकश मारकर की हत्या,, हतायरोपी पुलिस के कब्जे में जांच जारी

Spread the love

 

अमित नोटियाल

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में कार्यरत सेवादार की पेचकस मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण झूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के प्रबंधक की ओर से सूचना मिली कि उनके सेवादार 45 वर्षीय कपिल शाह को बाहर के एक संदिग्ध युवक ने गुरुद्वारे के गेट पर पेचकस मार दिया है। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां स्थिति खराब होने की वजह से सेवादार को एम्स के लिए रेफर किया गया। एम्स में डॉक्टरों ने जांच के बाद सेवादार को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंची। जहां गुरुद्वारे के कर्मचारियों ने पेचकस मारने वाले युवक को पकड़ रखा था। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए और हत्यारोपी युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक का नाम लक्की है और वह गुरुद्वारे के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। संदिग्ध परिस्थितियों होने की वजह से सेवादार ने लक्की को रोका तो उसने सेवादार पर पेचकस से जानलेवा हमला कर दिया।

About The Author