अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के वार्षिक चुनाव की तिथि घोषित ,16 व 17 को नामांकन, 25 फरवरी को होगा मतदान।
भगवानपुर समाचार: तहसील भगवानपुर में अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की घोषणा हो चुकी हैं गुरुवार को आयोजित आम सभा की बैठक में चुनाव अधिकारी एडवोकेट अनुभव चौधरी द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई, साथ ही उन्होंने बताया कि 16 व 17 तारीख को नामांकन होगा व 21 फरवरी को नाम वापसी व 25 फरवरी को सुबह 10 से 03 बजे तक मतदान होगा और 3:30 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। ओर इसी दिन विजयी प्रत्यासियों की घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा की जाएगी ,उन्होंने बाताया की कुल 07 पदों के लिये चुनाव होना है जिनमे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष व सचिव और सहसचिव व कोषाध्यक्ष, ऑडिटर व पुस्तकालय अध्यक्ष शामिल है। इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त अरवीश चौहान, चुनाव आयुक्त सतीश कुमार, संजीव वर्मा,नरपाल आर्य,शिसुपाल, सुनील धीमान,प्रमोद कुमार, योगेश सैनी,धर्मेंद्र कुमार,शादाब आदि उपस्थित रहे।
More Stories
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस