रूडकी।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति और सफरपुर ग्रामवासियों की ओर से वरिष्ठ पत्रकार व खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया,जिसमें निकटवर्ती दर्जनों ग्रामो के प्रधानों,बीडीसी सदस्यों व अनेक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।कार्यक्रम संयोजक परवेज गौड,फिरोज गौड़ और शाहनवाज अली ने विधायक उमेश कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने ज़िले में पहली बार पचास से अधिक गरीब,बेसहारा,यतीम व आर्थिक रूप से कमजोर हिन्दू व मुस्लिम बेटियों की अपनी व्यक्तिगत धनराशि से शादियां कराकर जहां उन परिवारों की मदद की वहीं समाज में आपसी सौहार्द की भावना को बल दिया।इस अवसर पर सफरपुर व आसपास से आए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए विधायक उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि वे राजनीति में न तो पैसा कमाने के लिए आए और न ही नाम के लिए,क्योंकि भगवान ने उनको दोनों चीजें पहले से ही दी हुई है,वे केवल जनता की सेवा के लिए और आमजन की आवाज बनने के लिए राजनीति में आए हैं,ये सेवा का सफर उनके जीवन मे निरंतर जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और आशीर्वाद उनको मिल रहा है तथा बराबर लोगों की मांग है कि वे हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव लड़ें,जिससे सभी विरोधियों की नींदें उड़ गई हैं।उन्होंने अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों को विस्तार से बताया।कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इसमें विभिन्न दलों व विचारधाराओं के लोगों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने किया।कार्यक्रम से पूर्व कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन भी किया गया,जिसमें सहारनपुर से आई शायरा इकरा नूर,अफरोज टांड़वी,सैयद नफीसुल हसन,रश्मि चौधरी,आफताब अली,यासमीन जहां,पीयूष ठाकुर,ईश्वर लाल शास्त्री ने कलाम पेश किए।इससे पूर्व संयोजक नईम गौड़,परवेज़ आलम,फिरोज अली,तबरेज प्रधान,योगेश प्रधान,एडवोकेट मदन सिंह प्रधान,जावेद अली,आदि ने एक कुंतल फूलों से बनी माला पहना कर मुख्य अतिथि विधायक उमेश कुमार शर्मा का सार्वजनिक अभिनंदन किया तथा बैंडबाजों और आतिश बाजी कर उनका स्वागत किया गया।कार्यक्रम में सलमान फरीदी,जिम्मू मलिक,जुबेर अली,तबरेज प्रधान,इमरान देशभक्त, सपना चौहान,सोनिया सैनी, जयपाल सैनी,राजेश गुज्जर आदि ने स्वागत किया।बाद में आयोजकों की ओर से सभी लोगों को जलपान कराया गया
एआईआईएलएसजी नई दिल्ली टीम ने रुड़की नगर निगम पहुंच जीआईएस बेस्ट महायोजना 2041 पर की विस्तृत चर्चा
रुड़की।नगर में लंबे समय हो रही जलभराव की समस्या,जाम की स्थिति से निपटने एवं कूड़ा निस्तारण,अतिक्रमण आदि अनेक समस्याओं को ध्यानाकर्षित कर वर्ष 2041 तक जीआईसी बेस्ट महायोजना को अमल में लाए जाने हेतू एआईआईएलएसजी की टीम निगम कार्यालय पहुंची,जहां उन्होंने मेयर गोयल एवं निगम अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।नई दिल्ली से आए टीम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेयर गौरव गोयल ने रुड़की नगर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि रुड़की नगर में लंबे समय से जलभराव की समस्या एवं जल निकासी नहीं होने से आम नागरिकों को होने वाली परेशानी को दूर करने के साथ ही नगर में लगातार बढ़ रही जाम की स्थिति भी एक गंभीर समस्या का रूप धारण करती जा रही है।नगर में सड़कों का चौड़ीकरण कर अतिक्रमण से मुक्ति के साथ ही कूड़ा निस्तारण,पार्कों का सौंदर्यकरण एवं नए पार्कों का निर्माण करने के साथ ही स्कूल,कॉलेजों,अस्पताल इत्यादि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर ही रूडकी नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है,जिसके लिए जीआईएस वेस्ट मास्टर प्लान 2041 के अंतर्गत इस कार्य को पूरा किया जा सकता है।ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट,नई दिल्ली(एआईआईएलएजी) टीम के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर एसके पांडे ने विचार विमर्श करने के बाद इस महायोजना की रिपोर्ट तैयार कर आगामी 31 मार्च तक आवास विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) को सौंप दी जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि एचआरडीए को यह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ नगर के प्रमुख लोगों की भी इसमें राय ली जाएगी,ताकि इस महायोजना को पूरा करने के लिए उनके सहयोग के साथ ही इसे अंतिम रूप दिया जा सके।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,एई प्रेम कुमार शर्मा,टीम के वरिष्ठ सदस्य रणजीत आनंद,नवीन कुमार,स्वाति किरण सिस्टला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस