Tahelka news

www.tahelkanews.com

एलर्ट मोड में ड्रग विभाग.. वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में टीम ने हरिद्वार रुड़की के कई बड़े अस्पतालों से लिए सैंपल,, मेडिकल स्टोर्स की भी जांच जारी..

Spread the love

हरिद्वार/रुड़की..राज्य में खांसी की दवाओं की गुणवत्ता और मानक सुनिश्चित करने के लिए औषधि नियंत्रण विभाग उत्तराखंड द्वारा चलाया जा रहा सघन निरीक्षण अभियान हरिद्वार क्षेत्र में लगातार जारी है।

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक मेघा एवं विभागीय टीम द्वारा सिडकुल क्षेत्र स्थित मैट्रो हॉस्पिटैलिटी का औचक निरीक्षण किया गया, जहां से 5 औषधि सैंपल के जांच हेतु संग्रहित कर राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे गए।

निरीक्षण के दौरान टीम ने मेडिकल स्टोर्स में औषधियों की वैधता,
स्टोरेज कंडीशन, बिलिंग रिकॉर्ड और ड्रग लाइसेंस की जांच की।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि—

औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा खांसी की दवाओं की गुणवत्ता की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। किसी भी मेडिकल प्रतिष्ठान में मानक उल्लंघन या बिना अनुमति औषधि (दवाई) बेचे गई तो तत्काल मेडिकल स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”

 

उन्होंने कहा कि यह अभियान औषधि आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है, ताकि नागरिकों को केवल सुरक्षित और मानक गुणवत्ता की दवाए मिल सके।

रुड़की 8 अक्टूबर
औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा जनपद हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में औषधि गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु बुधवार को औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

औषधि निरीक्षक हरीश के नेतृत्व में विभागीय टीम ने विनय विशाल हॉस्पिटल से 7 सैंपल और ऐरन हॉस्पिटल से 3 सैंपल एकत्र कर राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला को प्रेषित किए।

निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स एवं अस्पतालों में दवाओं की वैधता, स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग व्यवस्था एवं स्टोरेज की जांच की गई।
औषधि निरीक्षक हरीश ने बताया कि—

औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा रुड़की क्षेत्र में सैंपलिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी स्थिति में मानक से कम गुणवत्ता वाली औषधि को बाजार में नहीं आने दिया जाएगा।”

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने कहा कि
जनपद में अब तक कुल 40 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं। रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोषी पाई जाने वाली कंपनियों एवं प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

ओषधि आयुक्त ने की हरिद्वार टीम की सराहना..

औषधि आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने विभागीय टीमों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि“औषधि गुणवत्ता सुनिश्चित करना जनस्वास्थ्य से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील विषय है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

About The Author