रूडकी।मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि नगर को प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में जो उच्च पुरस्कार व सम्मान मिला है उसके लिए सबसे अधिक नगर निगम के अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों का सबसे अधिक योगदान है में सभी कर्मचारियों व सफाई कर्मियों को शेल्यूट करता हू। मेयर गौरव गोयल ने निगम सभागार में सफाई कर्मी विमला देवी के सेवानिवृत्त होने और उनको सम्मानित करते हुए हुए कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों,
कांवड़ यात्रा तथा अन्य उत्सवों के अवसर पर मौसम की परवाह किये बिना सफाई कर्मचारी अपनी सेवाएं देते है,जो नगर की जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,पार्षद प्रतिनिधि रमेश चंद जोशी, बाबू अब्दुल कय्यूम,अनूप शर्मा,अविनाश त्यागी,सार्थक गोयल,तुषार गोयल,इमरान देशभक्त एवं निगम के कर्मचारी व सफाई कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार को नशा मुक्त के लिए लाठरदेवा शेख में पुलिस ने लगाई चौपाल,,13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश कर रही पुलिस टीम को मिली सफलता परिजन की याद आने पर उठाया कदम,
ईद मिलन कार्यक्रम में आदिल फरीदी ने सैकड़ों अतिथियों का किया स्वागत निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस
फिरी का राशन खाने वालो को … राशन उठान बंद,,डीलर हड़ताल पर